नई दिल्ली| महेंद्र सिंह धोनी के साथ करियर के तमाम उतार-चढ़ाव के साथी रहे सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले में भी उनका साथ दिया। अपने पसंदीदा कप्तान और मेंटर धोनी का अनुसरण करते हुए रैना ने शनिवार (15 अगस्त) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। सुरेश रैना के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने उनके लिए एक भावुक मैसेज दिया है।
सुनील गावस्कर ने बताया- विराट कोहली जैसे क्रिकेटर को धोनी ने बनाया बेहतर
धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाखों प्रशंसकों के लिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब मुझे रिटायर्ड समझा जाए, जिसके कुछ ही मिनटों बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी।
सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”माही (महेंद्र सिंह धोनी) आपके साथ खेलना शानदार रहा। पूरे गर्व के साथ इस यात्रा में मैं आपका साथ देता हूं। धन्यवाद भारत। जय हिंद।”
उन्होंने लिखा- हालांकि, मैं अभी भी इससे गुजर रही हूं। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुझे गर्व है। मेरे दिल में अपार गर्व है। मेरा दिल केवल सम्मान और कृतज्ञता से भर गया है।”
बता दें कि जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 36 और टेस्ट तथा टी20 में 13-13 विकेट भी लिए।
हालांकि युवराज सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन ही लोगों के जेहन में रहा। सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए, लेकिन उस मैच में सभी को सचिन तेंदुलकर के 85 रन याद रहे। अपने कैरियर में रैना अधिकतर सहायक की ही भूमिका में रहे।
रवि शास्त्री बोले- विकेटकीपर रहते एमएस धोनी जेबकतरे से भी ज्यादा हैं फुर्तीले
इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में उन्होंने सीमित ओवरों की सीरीज खेली और लॉडर्स में 46 रन भी बनाए। उस मैच में उनके 63 गेंद में 46 और धोनी के 59 गेंद में 37 रन चर्चा का विषय रहे। हमेशा धोनी के विश्वासपात्र रहे रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक ‘चिन्ना थाला’ कहते हैं, जबकि उनके लिए ‘थाला’ धोनी हैं।