उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मोहसिन नामक युवक ने आलमपुर गांव स्थित ससुराल में आकर पत्नी रूकसार की गोली मारकर हत्या कर दी और सास मनीबा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दर्दनाक हादसा: बिस्तर में आग लगने से मासूम भाई-बहन की मौत
मोहसिन शामली जिले के कैराना थाने के गांव बराला का निवासी है। पुलिस ने उसे मौके से ही तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होने बताया कि मनीबा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक मोहसिन का अपनी पत्नी रूकसार से तीन तलाक को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा था।
गुपचुप निकाह करा रहे मौलवी समेत दो लोग गिरफ्तार, दूल्हा-दुल्हन फरार
इसी मामले को लेकर हत्यारोपी आज सुबह आलमपुर में अपनी ससुराल आया था। जहां उसने अपनी पत्नी रूकसार और सास मनीबा को गोली मार दी। रूकसार ने जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।