दो दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे के पास झाड़ियों में मिले युवक की लाश के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पत्नी ने अपने प्रेमप्रसंग के चलते पति के संग आगरा घूमने आई और यहां प्रेमी के साथ उसको मौत के घाट उतार दिया।
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि विगत 16 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के पास जंगल में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ मिला था।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र के पर्यवेक्षण तथा सीओ महावन आईपीएस आरती सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी राया सूरजप्रकाश शर्मा और सर्विलांस टीम प्रभारी जसवीर सिंह लगे हुए थे। थाना प्रभारी राया सूरजप्रकाश शर्मा और सर्विलांस प्रभारी जसवीर सिंह ने पूरा मामला खंगाला तो पता चला कि मृतक शिव कुमार अपनी पत्नी पूनम के साथ ताजमहल देखने के लिए 14 दिसंबर को आगरा गया था । इसके बाद युवक का शव पड़ा हुआ मिला और पत्नी गायब थी ।
कुंभ मेले से ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कोई लेना देना नहीं है : शैलजाकांत मिश्रा
पुलिस ने सुराग तलाशते हुए मृतक की पत्नी पूनम पुत्री चन्द्रपाल निवासी गोरोला थाना टप्पल जिला अलीगढ और इसके प्रेमी संदीप कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी गांव गोरोला थाना टप्पल को मुखबिर की सूचना पर अलीगढ बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी श्री ग्रोवर ने बताया कि पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि पिछले तीन साल से गांव के ही रहने वाले संदीप से उसके अवैध संबंध थे लेकिन विगत 29 जून को उसके परिजनों ने मृतक से उसकी शादी करा दी थी । इस शादी से वह खुश नहीं थी । इसीलिए हत्यारोपी पत्नी ने प्रेमी संदीप के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनायी थी ।
लापता दलित बालिका का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
योजनानुसार आगरा से लौटते वक्त राया कट पर मृतक और उसकी पत्नी उतरे थे । वहां हत्यारोपी पत्नी ने लघुशंका का बहाना बनाकर पति को जंगल में ले गई थी । वहां पीछे – पीछे पहुंचे प्रेमी संदीप ने भारी पत्थर से सिर कूचल कर शिव कुमार की हत्या कर दी थी । घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ ऑटो में बैठकर टैंक चैराहा होते हुए भाग गई थी। मृतक को क्या पता था कि उसके साथ उसकी पत्नी काल बनकर घूम रही है । हत्यारोपी पत्नी ने पल- पल की सूचना अपने प्रेमी को दी थी। प्रेमी पलवल से ही पीछे-पीछे आगरा पहुंचा था । पुलिस ने पकड़ी हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है ।