बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र स्थित एक नाले में बीती 30 नवम्बर को मिली महिला के लाश की शिनाख्त और हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शिरोमणि नगर के पास सुखेता नाले में 30 नवम्बर को एक लावारिस महिला का शव मिला था। शव की शिनाख्त शाहाबाद के कमालउदीनपुर सराय निवासी प्रवेश उर्फ भूरा की पत्नी विनीता के रुप में हुई थी।
पोस्टमार्टम में महिला की हत्या की बात सामने आई तो पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन शिकंजा के चलते सीओ हरपालपुर थाना बेहटा गोकुल द्वारा जल्द खुलासा किए जाने के निर्देश दिए।
गुरुवार को बेहटा गोकुल थाने पर विद्यापति ने अपने नाती प्रवेश उर्फ भूरा खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनके नाती द्वारा ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई। शव को सुखेता नाले में फेंक दिया।
एडिशनल एसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का गैर मर्दों से अवैध संबंध है इसी के चलते उसकी हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।