Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी की सिर काटकर चढ़ा दी बलि, बेटे ने रात में देखा खौफनाक मंजर

पत्नी की सिर काटकर चढ़ा दी बलिWife's head beheaded

पत्नी की सिर काटकर चढ़ा दी बलि, बेटे ने रात में देखा खौफनाक मंजर

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अंधविश्वास में डूबे एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर भगवान को चढ़ा दिया। इस खौफनाक वारदात के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र के बसौड़ा गांव के रहने वाले ब्रजेश केवट ने अपनी पत्नी बिट्टी केवट की गला काटकर हत्या करने के बाद सिर कुलदेवी को चढ़ाकर फरार हो गया।

कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई टली, जाधव की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा भारत

घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता और मां के बीच बीती रात विवाद हुआ था। पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो मामले से पर्दा उठा। घटनास्थल पर मृतक का धड़ मिट्टी के नीचे दबा था और सिर के आसपास पूजन सामग्री बिखरी थी।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को डिफेंस काउंसिल मुहैया करने का दिया निर्देश

वरिष्ठ अधिकारियों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यह हत्या सिर्फ अंधविश्वास के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि कुल देवता को प्रसन्न करने के लिए इस परिवार सहित आसपास के इलाके में बेजुबान जानवरों की बलि देने की प्रथा वर्षों पुरानी है लेकिन जब विशेष मन्नत मांगी जाती है तो नरबलि के बारे में यहां किदवंतियां प्रचलित है।थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड का प्रत्यक्ष गवाह मृतक का बेटा सुरेश बना है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है कि ऐसे अंधविश्वास से बचें।

Exit mobile version