Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, भेजा जेल

arrested

arrested

प्रयागराज के झूंसी थाने की पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद होमगार्ड तिराहे के समीप से पत्नी की हत्या में वांछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा आरोपित जौनपुर जिले के महराजगंज थाना में स्थित सलामतपुर गांव निवासी प्रेमचन्द्र मौर्य है। यह अपनी पत्नी सुमन मौर्य समेत परिवार के साथ झूंसी के कृष्ण गली वार्ड नम्बर 17 अहिराना मोहल्ले में रहता था।

गौरतलब है कि 13 सितम्बर को प्रेमचन्द्र मौर्य ने अपनी पत्नी सुमन मौर्या की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।

Exit mobile version