झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह बाइक सवार बदमाशों ने वकील के मुंशी पर फायरिंग (Firing) कर दी थी। फायरिंग में एक गोली मुंशी के पेट में लगने से उसकी मौत (Death) हो गई।
एसएसपी ने बताया कि युवक की पत्नी के प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया था। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई है। वही फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं।
दतिया गेट एवन कॉलोनी निवासी फजल अहमद पुत्र जलील अहमद कचहरी परिसर में अधिवक्ता के बस्ते पर मुंशी का कार्य करता था। आज सुबह रोज की तरह वह बाइक से कचहरी जा रहा था। जैसे ही वह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार हेलमेट लगाए दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे से फायर शुरू कर दिया ।
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वहीं एक गोली फजल के पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एसएसपी शिवहरि मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना का कारण मृतक की पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी काफी समय से उसके ही रिश्तेदार प्रेमी के साथ रहती थी। आज जो गोली कांड की घटना हुई है, वह उसी विवाद को लेकर हुई है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हमलावर गिरफ्तार होंगे।