बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में लातों से पिटाई कर पत्नी की हत्या (Murder) करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि तेंदुरा गांव निवासी रामबाबू की पत्नी केशकली से नौ नवंबर को रात्रि में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद राम बाबू ने अपनी पत्नी केशकली की लातों से उसकी पिटाई की।
पैरों के प्रहार से सीने में लगी चोटों से पत्नी केशकली की पसलियां टूट गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद हत्यारोपी पति रामबाबू फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास जारी थे।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को ओरन- अतर्रा मार्ग पर स्थित तेंदुरा गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसे आज ही जेल भेजा गया।