Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाय के बछड़े का जंगली जानवर ने किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Cow's wild animal hunted

Cow's wild animal hunted

लखनऊ के मलीहाबाद इलाके मे रविवार रात को एक गाय के बछड़े को किसी जंगली जानवर ने हमला कर मार दिया। कुछ दिन पहले उसी इलाके में तेंदुए होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई गई थी।

सहिलामऊ गांव मे वन विभाग की टीम ने लकडबग्घे या सियार द्वारा बछडे का शिकार किये जाने का दावा किया। वहीं ग्रामीणों मे तेन्दुए को लेकर खौफ बरकरार है। सहिलामऊ गांव के बाहर रेलवे लाईन क्रासिंग के पास स्थित राहत अली की आम की बाग मे रविवार की रात जंगली जानवर ने लंगडे बछडे को मार दिया।

सोमवार सुबह गांव मे तेन्दुए द्वारा बछडे का शिकार किये जाने की अफवाह फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग को मिली। दुबग्गा रेन्जर एस के शर्मा ने वन दरोगा अंकित शुक्ला के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने बछड़े के शव के आस पास छानबीन की मगर वहां पर किसी भी जानवर के पदचिन्ह नही मिले।

दारुल उलूम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नहीं जारी किया कोई फतवा : नौमानी

आस पास के बागों खेतों के अलावा सहिलामऊ रेलवे लाईन के किनारे और रहमानखेडा के घने जंगलों मे सर्च अभियान चलाने के बाद भी कोई पगचिन्ह नही मिला। वन दरोगा अंकित शुक्ला ने बताया कि मौके पर मिले बछडे के शव को देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि इसका शिकार संभवतः लकडबग्घा या सियार ने ही किया है।

बावजूद इसके कई जगहों पर पगचिन्ह या अन्य किसी शिकार की तलाश की गयी। किन्तु अभी तक तेन्दुए की मौजूदगी जैसे कोई भी पुख्ताप्रमाण नही मिले हैं।

Exit mobile version