Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sunbath ले रहे शख्स का लैपटॉप लेकर भागा जंगली सूअर, न्यूड अवस्था में ही दौड़ पड़ा व्यक्ति

न्यूड मैन

Sunbath ले रहे शख्स का लैपटॉप लेकर भागा जंगली सूअर

नई दिल्ली। जर्मनी में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, एक शख्स पार्क में न्यूड अवस्था में सनबाथ का आनंद ले रहा था और लैपटाप देख रहा था। इस बीच अचानक एक जंगली सुअर वहां आया और उसका लैपटॉप लेकर भाग गया। लैपटॉप के हाथ से जाते ही वह व्यक्ति भी उसी न्यूड अवस्था में सुअर के पीछे दौड़ पड़ा।

इस घटना की तस्वीरें कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लीं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। फेसबुक पर Adele Landauer नाम के एक शख्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है।

उसने बताया कि मैंने ये तस्वीरें लेकर उस व्यक्ति को दिखाई। वह पहले तो काफी हंसा। फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की उससे अनुमति मांगी जो उसने दे दी।

सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन

फेसबुक पर शेयर करते ही ये पोस्ट वायरल हो गया इस पर कुछ ही देर में 10 हजार लाइक और कई हजार कमेंट्स आ गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जर्मनी में नेकेड होकर सनबाथ लेने की परंपरा बहुत पुरानी है। गर्मियों में पार्कों में बड़ी संख्या में लोग नेकेड घूमते टलहते और रिलैक्स करते दिख जाएंगे। इस परंपरा को नेचरिज्म कहा जाता है।

Exit mobile version