Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WTC फाइनल के लिये कीवी टीम का चयन करते समय होंगे पर्याप्त विकल्प: रोस टेलर

Will have enough options while selecting Kiwi squad for WTC finals: Ross Taylor

Will have enough options while selecting Kiwi squad for WTC finals: Ross Taylor

स्टार बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) का मानना है कि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करके अपनी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की क्षमता दिखा दी है और चयनकर्ताओं के पास भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021 ) फाइनल के लिये टीम का चयन करते समय पर्याप्त विकल्प होंगे। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिये छह बदलाव किये। उसने भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये कुछ खिलाड़ियों को विश्राम दिया तो कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाये। कीवी टीम इंग्लैंड की धरती पर 22 साल में पहली सीरीज जीतने के करीब है।

भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर सहवाग से किए गए सवाल जवाब

उसने मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के नौ विकेट 122 रन पर उखाड़ दिये थे। इंग्लैंड को अभी केवल 37 रन की बढ़त हासिल है। टेलर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि यह टीम के लि चुनौती थी। हमारे ​कई खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे थे। कुछ को चोटिल होने के कारण मजबूर होकर बाहर बैठना पड़ा तो कुछ को (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले आराम दिया गया। टेलर ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इससे चयनकर्ताओं के पास विश्व कप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये पर्याप्त विकल्प हो गये हैं।

 

 

 

Exit mobile version