नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब वह सास लेने में तकलीफ होने के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाएंगे। इस तरह एक्टर के बीमार पड़ने से कई फिल्में लटकी सकती हैं, जिनमें से एक KGF 2 है। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी पर पिता बोले- दो बच्चे होने चाहिए
फिल्म के प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा का कहना है कि संजय दत्त इलाज करवाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में प्रोड्यूसर ने कहा, ”संजय दत्त का जब ट्रीटमेंट खत्म हो जाएगा तब वह लौटेंगे और मेरी फिल्म को पूरा करेंगे। उनकी टीम ने मुझसे बात की है। मेरी भी संजय दत्त से दो दिन पहले बात हुई थी। उनकी बस तीन दिन की शूटिंग बची थी ये सभी एक्सटेंशन सीन्स थे।”
हाल ही में संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका दमदार लुक रिलीज किया गया था। केजीएफ 2 में वह अधीरा के रोल में नजर आएंगे। इसमें साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
नागिन-5 के सेट पर हिना खान ने सुपरनेचुरल शो को कहा अलविदा
गौरतलब है कि संजय ने अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आने के बाद काम से एक शॉर्ट ब्रेक लेने की बात कही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ”हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा।”