हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड की हॉट सीट हरिद्वार से कांग्रेस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
उम्मीदवार घोषित होने के बाद हरिद्वार में उनके आश्रम पर सतपाल ब्रह्मचारी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए यह सुनिश्चित करता हूं कि जिस तरह से कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है। उनके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और 2022 विधानसभा चुनाव में हरिद्वार विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जरूर जाएगी।
पंजाब चुनाव से पहले ED कर सकती है सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार, केजरीवाल का दावा
हरिद्वार सीट से उम्मीदवार मदन कौशिक के खिलाफ उन्होंने कहा कि इन 20 सालों में कौशिक ने सिर्फ और सिर्फ हरिद्वार को नशा दिया है। मेरा प्रथम कर्तव्य व कार्य रहेगा कि हरिद्वार को नशा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहाकि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है और इस बार हरिद्वार सीट पर कांग्रेस का परचम लहराएगा।