Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्याय को कुचलने की सरकारी कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे: प्रियंका

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को हाशिये से निकाल कर सत्ता की दहलीज पर ले जाने का हौसला दिखाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को योगी सरकार पर किसानो के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये कहा कि न्याय को कुचलने की सरकार की कोशिश सफल नहीं होने दी जायेगी।

बाराबंकी के हरख बाजार से पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना करने से पहले श्रीमती वाड्रा ने कहा कि न्याय को कुचलने की सरकारी कोशिशों को सफल नहींं होने दिया जायेगा। किसानों के साथ उत्पीड़नात्मक व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता। जिस तरह लखीमपुर में केन्द्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढाकर हत्या की, उसको दबाने की राज्य सरकार ने कोशिश की, वह न्याय को कुचलने की नीति थी, जिसका विरोध करने पर उन्हे हिरासत में लिया गया।

उन्होंनें कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार इस सरकार ने किया, किसानों की उपज को सीमित मात्रा में खरीदा गया, धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मण्डी में पड़े अपने धान में आग लगानी पड़ी, वहीं खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की खाद वितरण केन्द्र में लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गयी।

मेरठ में गरजे ओवैसी, बोले- एक डंडे और एक झंडे के नीचे आना होगा

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नौकरी मांगते बेरोजगारों पर भाजपा सरकार लाठियां चलवाती है, चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए आंदोलित हैं पर इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती है। समाज का हर वर्ग आज व्यथित है, कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकां न्याय मिलें यही हमारी कोशिश है। जिसके लिये हर संघर्ष को तैयार हूं।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक मार से पीडित परिवार को 25 हज़ार रुपये दिया जायेगा और 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार देने की व्यवस्था कांग्रेस की सरकार बनने की जायेगी। यही नही संविदा कर्मियों को स्थायी करने की नीति बनाकर उनको नियमित किया जायेगा।

रोजगार देने की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। आज घोषित सात प्रतिज्ञाओं में महिलाओ को 40 प्रतिशत टिकट में हिस्सेदारी के साथ इंटर व स्नातक कर चुकी छात्राओं को क्रमशः स्मार्टफोन व स्कूटी देने की दो घोषणायें श्रीमती वाड्रा ने विगत दिनों कर दी थी, आज उन्होंने पांच अन्य प्रतिज्ञाएं घोषित की।

Exit mobile version