भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने वाला है। रवि शास्त्री ने कोच के तौर पर शानदार काम किया है लेकिन उनके कोच रहते भारत ने आईसीसी का कोई प्रमुख खिताब नहीं जीता है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर और अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का हिस्सा रहे रितेंदर सिंह सोढ़ी को लगता है कि राहुल द्रविड़ भारत के अगले हेड कोच हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रींलका दौरे में उन्हें हेड कोच के तौर पर भेजना निश्चित तौर पर बोर्ड की योजना में शामिल हो सकता है।
सोढ़ी ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,’ सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। हां अब उनका अनुबंध खत्म होने वाला है। लेकिन इसके बारे में सोचे। एक अस्थाई व्यवस्था और राहुल द्रविड़ के लिए। मुझे लगता है कि वर्चुअली असंभव है। अगर वो मुख्य कोच बनकर श्रीलंका जा रहे हैं तो कहीं तो कहीं साफ संकेत हैं कि वो लाइन में हैं। अगर कोई है जो कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ले सकता है, तो वह व्यक्ति राहुल द्रविड़ हैं।’
आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के मामले में दो क्रिकेटरों पर लगा आठ साल का बैन
कोच के तौर पर द्रविड़ का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कोचिंग में भारत ने न्यूजीलैंड में अंडर 19 का वर्ल्ड कप जीता था। भारत ए टीम ने भी उनकी कोचिंग में शानदार काम किया। सौरव गांगुली के बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद द्रविड़ को और भूमिका मिली। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी का निदेशक बनाया गया। सोढ़ी का मानना है कि अगर ये अस्थाई व्यवस्था होती तो वो श्रीलंका दौरे में जाने से इनकार कर सकते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे दिग्गज खिलाड़ी कभी अस्थाई विकल्प नहीं हो सकते हैं। अगर कोई रिप्लेसमेंट होगा तो वो लाइन में हैं।