Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या अगले मैच में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

Rohit Sharma

Rohit Sharma

टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने बेंच स्ट्रेंथ के बारे में बात करते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को अभी तक मौका नहीं मिल पाया है, उनका समय भी आएगा क्योंकि टीम इंडिया को काफी सारे टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने हैं।

विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है। पहले दो मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं, जबकि टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान दो ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

वेंकटेश अय्यर ने जयपुर टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू किया था, जबकि हर्षल पटेल ने रांची में। दोनों ने अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है। हर्षल ने तो अपने डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीता।

बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह जरूरी है कि खिलाड़ियों को मैदान पर समय मिले। हमें उन खिलाड़ियों पर भी नजर बनाए रखनी होगी, जो खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी अभी तक ज्यादा मैच खेलने के लिए नहीं मिले हैं। देखना होगा कि टीम इंडिया के लिए क्या सही होता है, हम वही करेंगे। उन खिलाड़ियों के लिए जो अभी तक नहीं खेले हैं, उनका समय भी आएगा, काफी सारे टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाने हैं।’

सुनील गावस्कर ने रवि शास्त्री और कोहली पर साधा निशाना, कमेंटरी सुन भड़के फैंस

इशान किशन टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान और ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक अपना टी20 इंटरनैशनल डेब्यू नहीं कर सके हैं। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में इन दोनों को आखिरी मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Exit mobile version