Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा को सत्ता से बेदलख करने के लिए छोटे दलों से करेंगे गठबंधन : शिवपाल यादव

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

प्रतापगढ़। प्रगति शील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि उनकी पार्टी समान विचार धारा वाले छोटे दलों से गठबंधन करेगी। विधान सभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने का कार्य करेगी।

श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि अपने सात साल के शासन में भाजपा सरकार ने चुनाव के पूर्व किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। सरकार सभी निर्णय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ले रही है ,रेल , बिजली ,एलआईसी जैसी फायदे की योजनाओ को पूंजीपतियों के हाथो में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथ में चली जायगी ।

लखनऊ : गोमती नगर विभूति खंड के होटल कंफर्ट इन में लगी आग

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं रह गई है आये दिन महिला उत्पीड़न ,हत्या लूट आदि की घटनाएं हो रही हैं। किसान ,बेरोजगार नवयुवक आत्महत्या कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को बोलबाला है और पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस आदि के दाम आसमान छू रहे है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा न तो कालाधन वापस लाई और न ही लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपया मिला और दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार का वादा पूरा नहीं हुआ। इतना ही नहीं किसानों की आमदनी दो गुनी करने का वादा और गेहूं का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल सका ।

श्री यादव ने योगी आदित्य नाथ को एक ईमानदार और मेहनत करने वाला मुख्यमंत्री बताया है। साथ ही कहा कि इस समय प्रदेश में मकान गिरा दो , ठोक दो का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी दो साल की पार्टी गांव की ओर चलो गांव-गांव पांव-पांव कार्यक्रम के तहत हम प्रदेश के दौरे पर निकले हैं।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए उनकी पार्टी समान विचार धारा वाले छोटे दलों से गठबंधन करके विधान सभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने पर हम हर परिवार के एक बेटा व एक बेटी को नौकरी देंगे।

Exit mobile version