Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रिपल तलाक पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे : शिवराज

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दिए जाने के मामले में कहा कि प्रदेश की पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘वर्षों की लड़ाई के बाद हमारी मुस्लिम बहनों के स्वाभिमान और न्याय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करने का कानून बनाया लेकिन अभी भी कुछ निकृष्ट लोग इस कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं। भोपाल में आज सुबह एक मुस्लिम बहन ने अपने पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ट्रिपल तलाक़ दिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।’

यूपी में कितने भूमिहीन मजदूर, योगी सरकार को नहीं है पता : अजय कुमार लल्लू

श्री चौहान ने कहा ‘मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूँ कि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी। मैंने इस संदर्भ में डीजीपी से बात की है कि मध्यप्रदेश पुलिस, बैंगलोर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस मामले में उचित कार्रवाई करे और हमारी मुस्लिम बहन को न्याय दिलाए।’

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में महिला ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Exit mobile version