प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज डीजीपी मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे करीब 5 साल बाद लखनऊ आए हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से जुड़े, ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो।
DGP मुकुल गोयल ने चार्ज लेने से पहले किया हनुमान सेतु में दर्शन, CM योगी से मिले
कभी-कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है, और यही कभी कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है।
आज के दौर में जो पुलिस का कार्य है उसमें जब तक टेक्नोलॉजी का प्रयोग न तो कमी रहती है, प्रयास रहेगा इसका प्रयोग किया जाए।