Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या WTC फाइनल में शतक लगाकर विराट अपने नाम कर पाएंगे एक और विश्व रिकॉर्ड

Will Virat be able to make another world record by scoring a century in the WTC final?

Will Virat be able to make another world record by scoring a century in the WTC final?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून को होने जा रहा हैं। बता दे दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वहीं दूसरी ओर कप्तान कोहली की नजर इस मैच में शतक लगाकर अपने नाम एक और विश्व रिकॉर्ड करने पर होगी। इस मैच में शतक लगते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में आमने-सामने होंगी। साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया को अपने कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

खास बात ये है कि अगर कोहली इस मैच में शतक मारते हैं तो वो एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर कोहली शतक मारते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल कोहली और पोंटिंग दोनों ही के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41-41 शतक दर्ज हैं।

WTC फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने किया टीम का एलान

बता दें कि, विराट कोहली ने नवंबर 2019 से टेस्ट मैचों में शतक नहीं मारा है। उन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट मैच में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। अब यदि कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाते हैं तो ये कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 42वां शतक होगा और वो पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।

 

Exit mobile version