हमीरपुर विधानसभा योजना बैठक बूथ सत्यापन अभियान के तहत पारस गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब वोट मजबूत होगा। तभी प्रदेश व देश मजबूत होगा। इसलिए बूथ के संयोजक प्रभारी व सत्यापन अधिकारी इन्हें हर हाल में मजबूत करने का काम करें। बूथ समितियों की सूची मंडल अध्यक्ष के माध्यम से जिलों को भेजें।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा और 2017 के मुकाबले और अधिक मतों से अपने विधायकों को जिताने का आहवान किया। उप मुख्यमंत्री ने बूथों को शक्ति केंद्र बताया। उनके संयोजकों, प्रभारियों व सत्यापन अधिकारियों से कहा बूथ अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों के साथ बैठक कर पन्ना प्रमुख बनाएं।
कहा कि जब बूथ जीतेंगे तभी विधान सभा जीतेंगे। प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएंगे।
युवाओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगा यात्रा भत्ता
पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। भाजपा नेता राजीव शुक्ला ने चांदी का मुकुट पहनाया तो मौदहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद ने चांदी की मछली भेंट की। शिव प्रकाश सिंह सेंगर, जगदीश व्यास, मुनीर खान, अरिमर्दन सिंह, गीता ओमर, राधा चौरसिया, नीलम भारती, नीलम बाजपेयी, शकुंतला निषाद, राखी शिवहरे, सुनीता शिवहरे आदि मौजूद रहे।