Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री के ‘सौ पर्सेंट ट्रिपल टी’ के निर्देश पर करेंगे काम : DM

Abhishek Prakash

Abhishek Prakash

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिलाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में शामिल हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सौ पर्सेंट ट्रिपल टी’ के निर्देश पर काम करेंगे। ट्रिपल टी का मतलब टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट को बहुत अच्छे से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के निर्देशों के क्रम में जो अन्य जनपदों और अन्य प्रदेशों के लिए निर्देश जारी हुए उसी पर कार्य करना है। अपना विशेष फोकस संक्रमण को कम करने पर है।

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन, CM तीरथ ने जताया दुख

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के माध्यम से इसे करना है। साथ ही 100 परसेंट हर सुविधा जनमानस तक पहुंचे, इसे भी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल हुआ है और संक्रमण के आंकड़े कम हुए हैं। आगे लखनऊ को संक्रमण फ्री करना है। प्रधानमंत्रीजी के निर्देशानुसार बिंदुवार कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू करा दिया गया है।

Exit mobile version