Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑफिशियली लॉन्च के बाद इन बदलाव के साथ आया Windows 11

Windows 11 came with these changes after the official launch

Windows 11 came with these changes after the official launch

Microsoft ने गुरुवार को हुए वर्चुअल इवेंट में विंडोज 11 (Windows 11) को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। नए विंडोज वर्जन में आपको कई बदलाव दिखेंगे जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं। Windows 11 में विजेट्स के साथ एक नया स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार दिखेगा जो डेवलपर ऐप्स के साथ काम करेगा। Windows 11 का एलान कंपनी ने Windows 10 के लॉन्च के 6 साल बाद किया है। बता दें कि Windows 10 जुलाई 2015 में लॉन्च हुआ था। तो ऐसे आपको बताते हैं Windows 11 से जुड़ी सभी खास बातें:  अब एंड्रायड ऐप्स फ्री में हो सकेंगे लैपटॉप में डाउनलोड माइक्रोसॉफ्ट ने विन्डोज स्टोर की भी रिडिजाइन की है। Windows 11 में एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए Windows 11 में ऐमेजॉन ऐप स्टोर मिलेगा जहां यूजर्स ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स Windows 11 में ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे जो एंड्रॉयड में चलता है। हालांकि यहां गूगल प्ले स्टोर नहीं होगा और फिलहाल यहां लिमिटेड ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

Apple को बराबर टक्कर देने Garmin ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Forerunner 55

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज-11 को इस साल के अंत तक नए कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों में उपलब्ध कराएगा। Windows 10 के यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड होगा। इसके लिए आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कम से कम 4GB RAM और 64GB फ्री स्टोरेज स्पेस होने चाहिए। इसके साथ ही आपका डिवाइस 64-बिट प्रोसेसर से लैस होना चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का नया यूजर इंटरफेस Windows 10x की याद दिलाता है। इसमें राउंडेड कॉर्नर के साथ विजेट्स हैं, जिनमें कैलेंडर, मौसम जैसी चीजें शामिल हैं। इसमें बेहतर सिस्टम ट्रे नए स्प्लिट नोटिफिकेशन और क्विक एक्शंस UI भी है। इस नई विंडो को आप पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी किया गया है।

 

 

 

Exit mobile version