नई दिल्ली| पिछले साल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विजेता और रनर-अप टीम को इनामी राशि के तौर पर 32.5 करोड़ रुपए दिए गए थे। रिकॉर्ड चौथी बार चैम्पियन बनी मुंबई इंडियंस के पॉकेट में 20 करोड़ रुपए आए थे, जबकि फाइनल में हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 12.5 करोड़ रुपए लेकर अपने घर गई थी।
इस साल मार्च में जब कोरोना वायरस तबाही फैला रहा था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान किया था कि आगामी आईपीएल 2020 के विनर और रनर-अप टीम को पिछले साल के मुकाबले आधी इनामी राशि मिलेगी। इस लिहाज से देखा जाए, तो आईपीएल 13 के फाइनल में जो टीम जीतेगी उसे 10 करोड़ और हारने वाले को 6.25 करोड़ दिया जाएगा।
भारत का यह युवा बल्लेबाज बना इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
बीसीसीआई के नोटिफिकेशन के हवाले से कहा, “कॉस्ट कटिंग (खर्च में कमी) के तौर पर इस बार इनामी राशि में बदलाव किया गया है। चैम्पियन टीम को 20 करोड़ के स्थान पर 10 करोड़ दिए जाएगा। वहीं, रनर-अप को 12.5 करोड़ की जगह 6.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।”
खबरों के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी की वित्तीय हालत को आंकते हुए कॉस्ट कटिंग का फैसला लिया गया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र के हवाले से उस वक्त कहा गया था, “फ्रेंचाइजी बेहतर स्थिति में हैं। उनके पास अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए स्पॉन्सरशिप जैसे अनेक रास्ते हैं। इसी वजह से इनामी राशि में कोटौती पर यह फैसला लिया गया।” तब से लेकर अब तक आईपीएल से जुड़े वित्तीय पहलुओं को लेकर काफी बदलाव हुए हैं। टाइटल स्पॉन्सर वीवो को बाहर कर दिया गया और उसके स्थान पर ड्रीम 11 को शामिल किया गया।