Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था…’, हार्ट टचिंग शायरियों के साथ पापा को विश करें फादर्स डे

father's Day

father's Day

पापा का किसी बच्चे के जीवन में कितना महत्व होता है ये बात तब पता चलती है जब वो पिता के साए से अलग बड़ा होता है। पिता केवल बच्चे को सही राह ही नहीं दिखाता बल्कि पेड़ की उस छांह की तरह होता है। जिसके तले बच्चे सुरक्षित बड़े होते हैं। अपने पापा को इस फादर्स डे (Happy Father’s Day) खास अंदाज में विश करना चाहते हैं तो भेज दें ये प्यारी हार्ट टचिंग इमोशनल मैसेज।

1) मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

Happy Father’s Day

2) यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

Happy Father’s Day

3)मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धूप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली

Happy Father’s Day

4) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

Happy Father’s Day

5) दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

Happy Father’s Day

6) मन की बात जो पल में जान ले,

आंखों से जो हर बात पढ़ ले।

दर्द हो या खुशी,

हर बात को पल में जान ले।

पापा ही तो है,

जो आपको बेपनाह प्यार दे।

Happy Father’s Day

7) मेरी पहचान आप हैं,

मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।

Happy Father’s Day

8) बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

9) सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,

जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

Happy Father’s Day

10) अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

Happy Father’s Day

11) पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,

बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

Happy Father’s Day

12) अपनी दुनिया में आकर पता चला,

मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

Happy Father’s Day

13) अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,

जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,

मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।

आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,

करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

Happy Father’s Day

14) जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,

वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

Happy Father’s Day

15) जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

हैप्पी फादर्स डे

Exit mobile version