Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी, इन संदेशों के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं

Ram Navami

ram navami

देश में रामनवमी (Ram Navami) पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल रामनवमी पर्व चैत्र की नवमी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रामनवमी पर्व 17 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है और इस बार रामनवमी लेकर विशेष उत्साह का माहौल रहेगा। ऐसे में यदि आप भी रामनवमी (Ram Navami)  पर प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए शुभकामना संदेश अपने परिचितों, रिश्तेदारों व दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो ये मैसेज भेज सकते हैं।

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम

मैं तुमसे क्या मांगू

ओ जगत के स्वामी

ओ अंतर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

राम नवमी के पावन पर्व पर

आप और आपके परिवार को

श्रीराम जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं…

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

निकली है सज-धज के राम जी की सवारी

लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,

राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

जिनके मन में भगवान श्री राम हैं,

उसके भाग्य में बैकुंठ धाम है.

राम के चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है.

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

गरज उठे गगन सारा

समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

जिनके मन में हैं श्री राम

भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका है कल्याण

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

राम नाम का फल है मीठा

कोई चख देख ले!

खुल जाते हैं भाग

कोई पुकार के देख ले!

Happy Ram Navami Wishes 2024

====================

भजु दीनबंधु दिनेश दानव

दैत्य वंश-निकन्दनं

रघुनन्द आनंदकंद

कोशल चन्द दशरथ-नन्दनं

Happy Ram Navami Wishes 2024

Exit mobile version