लखनऊ। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में श्मशान और तमंचावादी सहित विभाजनकारी सभी प्रकार की कोशिशें हो रही हैं लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है इसलिए हम कहते हैं कि भाजपा हराइए, महंगाई से निजात पाइए।
उन्होंने कहा कि हम सुबह चाय बनाते हैं तो सिलेंडर हजार रुपए पार। खाना बनाते हैं तो तेल दो सौ रुपया पार आफिस जाते हैं तो पेट्रोल सौ रुपये पार और रात में लौटते हैं तो दूध, सब्जी सब कुछ महंगा। सुरजेवाला ने कहा कि डायन महंगाई मोदी-योगी सरकार में जमाई बन गई है। लोग गरीब से गरीब होते जा रहे हैं और हम दो हमारे दो की सम्पत्ति रोज बढ़ रही है।
रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई का स्वेत पत्र पेश किया। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय यूपी में श्मशान, कब्रिस्तान और तमंचे की बात हो रही है। इस समय विभाजन की कोशिश की जा रही है। विकास के नाम पर कोई बात नहीं करता है। इनके पास महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने के लिए कुछ नहीं है। मैं तो कह रहा ‘ भाजपा को हराइए और महंगाई पर विजय पाइए।’
रणदीप ने कहा कि मोदी-योगी के शब्द सुनने के बाद सिर्फ महंगाई का गम सामने आता है। लगातार कच्चे तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। ये लोग जिस नमक की कीमत सौगंध खाकर सत्ता में आए। आज उस नमक को ही महंगा कर दिया। महंगाई डायन मोदी-योगी सरकार की घर जमाई बन गई। लोगों की संपत्ति घटी है पर भाजपा की कई गुना बढ़ी है। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 24 लाख करोड़ कमाए।
सपा के पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह का निधन, बेटे को टिकट ना मिलने से थे आहत
रणदीप ने कहा कि भाजपा सरेआम लोगों की जेब काटकर लूट रही है। कांग्रेस ने डीजल पर 3.55 रुपए लगाया। मगर, BJP ने आज 22 रुपए एक्स साइज ड्यूटी बढ़ा दी, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतें कम हो गईं हैं। गैस सिलेंडर 400 रुपए से 1000 रुपए तक पहुंच गया। आज पकौड़े तलने के लिए भी 2 हजार में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिलता है। CNG की भी कीमतों में 75% तक की बढ़ोतरी हो गई है। जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाया है।
रणदीप ने और क्या कहा
रेलवे के किराए में 343% व माल भाड़े में 40% की वृद्धि भाजपा सरकार ने की
कांग्रेस के विरोध के बाद UP चुनाव को देखते हुए 31 मार्च तक GST को स्थगित कर दिया
होम डिलीवरी पर भी 5% मोदी-योगी टैक्स लगा दिया
FMCG की कीमतों में भी 10% का इजाफा कर दिया गया
ATM से पैसे निकालने पर भी 21 रुपए ट्रांजैक्शन लगेगा।
ओला-उबर पर भी 5% टैक्स लगा दिया गया
सीमेंट और स्टील की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई।
1 साल में स्टील की कीमतों में 215% की बढ़ोतरी हुई