Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ, Xiaomi ला रहा जबरदस्त स्मार्टफ़ोन

With 120W fast charging, Xiaomi is bringing a great smartphone

With 120W fast charging, Xiaomi is bringing a great smartphone

Xiaomi आजकल अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन 5000mAh की ड्यूल सेल बैटरी टेक्नॉलजी के साथ आएगा और इसमें 120 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार शाओमी का यह फोन 80 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। एक और लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी ऑफर करने वाली है। मिलेगा कस्टम रेजॉलूशन वाला डिस्प्लेकंपनी इस फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इस फोन में कस्टम रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह नॉच-लेस एज टू एज डिजाइन वाला हो सकता है। फोन पतले बेजल्स के साथ आ सकता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराफोटोग्राफी के लिए इइस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शामिल हो सकता है। फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 120x हाइब्रिड जूम से लैस हो सकता है।

WTC जीत के बाद हैडली ने दिया बड़ा बयान, बोले न्यूजीलैंड टीम….

मिल सकता है स्नैपड्रैगन 888 प्रो चिपसेटकंपनी इस फोन को कम से कम 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रो या स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलने की संभावना है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के फोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। इस फोन की कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है और इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

 

Exit mobile version