Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल्पवास से हम बुद्धि को भगवान में समर्पित करते हैं : शंकराचार्य

Shankaracharya

Shankaracharya

मनुष्य जन्म में मोक्ष की प्राप्ति के लिए आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन दर्शन का विशेष ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है सबसे पहले जीवनदायिनी श्री गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हमें संकल्प लेना होगा।

यह बात मध्य प्रदेश अवांतर  भानपुरा पीठ के पीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज ने आज अर्ध कुंभ के रूप में श्री गंगा तट पर लगाए गए मेला श्री राम नगरिया विकास प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि यहां अपने प्रवचनों में कहीं। मेला श्री रामनगरिया के प्रशासनिक पांडाल में आयोजित मेला समिति की ओर से आशीर्वचन प्रवचन कार्यक्रम में जगतगुरु ने कहा कि सनातन धर्म श्रीगंगा का अपना अलग महत्व है माघ मेला एक पवित्र स्थान माना जाता है ग्रंथों में माघ मास का विशेष महत्व है कल्पवास से हम बुद्धि को भगवान में समर्पित करते हैं हमें निश्चल होकर भारतीय दर्शन और संस्कृति का पालन करना चाहिए।

एरोइंडिया प्रदर्शनी 3 फरवरी से शुरू, आत्मनिर्भर भारत पर होगा जोर

स्वामी जी ने कहा कि मानव का सच्चा धर्म कटुता से बचने और सांसारिक सुकून को त्यागने में है मानव जीवन में अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करते हुए भारतीय दर्शन को अपनाकर सभी लोग सात्विक बनकर मंगलकारी कार्यों में अपना ध्यान आकृष्ट करें निश्चित तौर पर सांसारिक दुखों से छुटकारा तो मिलेगा ही भगवान के श्री चरणों में भी स्थान मिलने का रास्ता सरल होगा जगतगुरु ने पुण्य की विस्तृत समीक्षा की काकी पुण्य और सत्कर्म से ही मनुष्य को सांसारिक दुखों से छुटकारा मिलता है यह संसार बहुत ही सरल है ईश्वर के बनाए नियमों का पालन करने मात्र से भव बाधा से छुटकारा मिलता है और प्रभु के चरणों में स्थान मिलता है। जगतगुरु ने कहा कि गंगा कभी मैली नहीं होंगी अगर हम सभी लोग स्वच्छता लाने की ठान ले तो जंगलों का पानी कभी गंदा नहीं होता गंगा मैया सिर्फ मनुष्य से ही गंदी होती हैं हम सभी लोगों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा।

सद्गुरु का यहां प्रबुद्ध वर्ग और संत समाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया यह पहला मौका था जब मेला श्री रामनगरिया की धरती पर जगतगुरु शंकराचार्य पधारे। यहां मेला आयोजन समिति एवं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की ओर से शंकराचार्य का जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला एवं जिला पंचायती राज अधिकारी शिव शंकर सिंह ने परम पूज्य बच्चा बाबा  महाराज की उपस्थिति में स्वागत कर स्मृति चिन्ह व शाल भेंट की गई मेला समिति की ओर से बच्चा बाबा को भी प्रशासन ने सम्मानित किया।

‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोह का आगामी चार फरवरी को उद्धघाटन करेंगे पीएम मोदी

कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत बढ़पुर सत्यनारायण सिंह ने किया यहां प्रमुख रूप से तमाम संत गढ़ व पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, चीनू एडवोकेट भाजपा नेता अरुण कटियार, तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे प्रशासन की ओर से जगतगुरु शंकराचार्य की सुरक्षा में मेला रामनगरिया प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार उप निरीक्षक संजय यादव सहित भारी फोर्स तैनात रहा इसके बाद जगतगुरु विश्राम के लिए चले गए जहां देर रात तक उनका प्रवचन कार्यक्रम चलता रहा।

Exit mobile version