Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NRA की मंजूरी के साथ सरकार ने युवाओं की वर्षों से चली आ रही मांग हुई पूरी

National Recruitment Agency

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी

नई दिल्ली| राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ( NRA ) की मंजूरी के साथ ही सरकार ने युवाओं की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी कर दी। अब उन्हें अलग-अलग परीक्षाओं से मुक्ति मिलेगी तथा पैसे के साथ-साथ समय भी बचेगा। पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अलग-अलग शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को जिले या राज्य बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की हुई स्थापना

NRA की शुरुआत रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज करने से होगी। यानी RRB, IBPS और SSC जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित करते हैं, उनकी केवल प्रारंभिक परीक्षाएं ( प्रीलिम्स ) एनआरए द्वारा आयोजित की जाएगी।  प्रारंभिक परीक्षाओं के बाद की भर्ती प्रक्रिया व परीक्षा के चरण RRB, IBPS और SSC ही संभालेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के फैसले का किया स्वागत

अभी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) तथा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली आरंभिक परीक्षाओं को ही इसमे मर्ज किया जाएगा। इसके बाद धीरे धीरे अन्य परीक्षाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी। केंद्र की करीब 20 एजेंसियां भर्ती परीक्षाएं आयोजित करती हैं जो चरणबद्ध तरीके से इसमें मर्ज हो जाएंगी।

Exit mobile version