Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली की शुभकामना के साथ मलिक ने फिर किया धमाका, बोले- ललित होटल में छुपे..

Nawab Malik

Nawab Malik

मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं।

अब एनसीपी नेता नवाब मलिक रविवार को फिर से एक बम फोड़ने जा रहे हैं। इसके संकेत उन्होंने आज यानी बुधवार को ही दे दिए हैं। नवाब मलिक ने ट्वीट कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया- ‘शुभ दीपावली। आप सभी की दीपावली शुभ हो। होटल द ललित में छुपे हैं कई राज, मिलते हैं रविवार को।’

नवाब मालिक ने सबसे पहले समीर वानखेड़े को मुस्लिम बताया था, तो इसके बाद उन्होंने उनकी जाति पर भी सवाल खड़े कर दिए। अब मलिक ने समीर वानखेड़े पर हमला करते हुए कहा था कि वह महंगे शौक रखते हैं। महंगी घड़ियां और शर्ट पहनते हैं।

सीएम योगी ने राजतिलक लगाकर किया भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत

एनसीपी नेता नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर ड्रग माफिया से संबंध होने का भी आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि फैशन टीवी का काशिफ खान ड्रग माफिया है और समीर वानखेड़े से उसकी दोस्ती है। मुंबई क्रूज पर काशिफ खान भी मौजूद था, लेकिन एनसीबी अधिकारी ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।

Exit mobile version