Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भिंडी की मदद से ऐसे दिखेगी 10 साल जवां त्वचा

Beauty tips

भिंडी का फेस पैक

लाइफस्टाइल डेस्क। भिंडी की सब्जी वैसे तो बहुत कम लोगों को पसंद होती है, कारण है इसका चिपचिपा पदार्थ। लेकिन यहीं चिपचिपा पदार्थ चेहरे की त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है। भिंडी से बने फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसावट आती है। जिससे स्किन दस साल तक जवां नजर आती है। तो चलिए जानें भिंडी की मदद से कैसे बनाएं फेस पैक।

भिंडी में कई सारे मिनरल्स होते हैं जो काफी फायदेमंद होते है। सेहत के लिहाज से भिंडी खाना लाभकारी है। डायबिटीज के मरीजों को भिंडी काफी फायदा पहुंचाती है। वहीं त्वचा के लिए भी ये वरदान है। चेहरे की टैनिंग और कालेपन के साथ दाग-धब्बे मिटाने के लिए भी भिंडी की मदद ली जा सकती है।

मुंहासे, ड्राई स्किन, त्वचा संबंधी कई संक्रमण भिंडी के इस अनोखे मास्क की मदद से खत्म हो जाते हैं। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि भिंडी बहुत अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर भी है। इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर दिखाई देने वाली झुर्रियों को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।

भिंडी के इस मास्क को बनाने के लिए भिंडी को सबसे पहले ब्लेंडर में पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मास्क की तरह 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद अपनेचेहरे को साफ पानी से धो लें। भिंडी के मास्क को चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है। इसके आलावा भिंडी का इस्तेमाल पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए भी किया जाता है।

पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए एक बाउल में पानी को उबाल लें। उबलते हुए पानी में 2 भिंडी के साथ आधा चम्मच जीरा भी डालें। थोड़ी देर उबालने के बाद इस पानी को छान लें। इस पानी को अपने चेहरे के साथ हाथों-पैरों और पूरी बॉडी पर क्रीम की तरह लगाकर एक घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद खीरे के रस को अपने पूरे चेहरे पर 5 मिनट तक लगाकर रखें। 5 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

Exit mobile version