आजमगढ़ जिले में 13 नवम्बर को राज्य विश्वविद्यालय की आधारशीला रखने आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे। वे राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास स्थल का जायजा लेने के साथ अकबेलपुर में स्थित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिये और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय खुलने से यहां के छात्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बनायेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से आजमगढ़ पहुंचे। वे जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित आजमबांध में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां भाजपा नेताओं ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
समीक्षा बैठक दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में सीएम को डेमो दिखाकर बिन्दुवार अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि आजमगढ़ मुख्यालय से राज्य विश्वविद्यालय की दूरी करीब 16 किमी है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर में बन रहे हाईवे से विश्वविद्यालय के मार्ग को जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को काफी आसानी होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 52.27 एकड़ भूमि में कुलपति आवास व छात्रावास के लिए यहां पर भूमि है।
मनकामेश्वर मंदिर में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने की पूजा अर्चना
बैठक के बाद सीएम सड़क के रास्ते अकबेलपुर स्थित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए भी पूरा व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। इसके बाद सीएम पुनः आजमबांध स्थित हेलीपैड पर पहुंचे।
प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों में यहां के नौजवानों को किस पीड़ा से गुजरना पड़ा, लेकिन अब केन्द्र सरकार साथ उत्तर प्रदेश व आजमगढ़ भी विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में एयरपोर्ट का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यहा के लोगों के लिए एक नया आयाम साबित होगा और लोगों को व्यापार और रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण इसी माह होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की थी। सरकार की घोषणा के बाद मोहब्बतपुर में जमीन फाइनल हो गई। इस बीच, मार्च 2021 के अंत में प्रशासन ने सदर तहसील के यशपालपुर गांव (आजमबांध) में विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। प्रशासन की स्वीकृति मिलने के बाद अब उसका शिलान्यास 13 नवम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और उसी दिन आजमबांध से करीब चार किलोमीटर दूर अकबेलपुर में सभा को भी सम्बोधित करेंगे।