Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में इस टिप्स से जल्दी सूख जाएंगे गीले बाल, नहीं होगी ड्रायर की जरूरत

wet hair

wet hair

सर्दियों (Winter) का मौसम भले ही गर्मियों से कई मायनों में काफी बेहतर हो लेकिन इसके अपने कुछ चैलेंज होते हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो यही होती है कि इस मौसम में ठंडे-ठंडे पानी से जो नहाना पड़ता है। नहाने के लिए तो फिर भी लोग गर्म पानी का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन बाल धोने (Hair Wash) के लिए अक्सर ठंडे पानी का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में बर्फीले पानी से बाल धोने के बाद, बाल घंटों तक सूखते भी नहीं और ठंड भी लगती रहती है। हालांकि कुछ लोग बाल सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका रेगुलर इस्तेमाल बालों के लिए डैमेजिंग हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जो इन सर्दियों में आपके बड़े काम आने वाली हैं। यानी आप बिना हेयर ड्रायर की मदद से अपने बालों (Hair) को जल्दी सूखा पाएंगे।

बड़े काम आएगी तौलिया

बिना हेयर ड्रायर के बालों (Hair) को सूखाने का सबसे बेस्ट और सेफ तरीका है, तौलिया का इस्तेमाल। हालांकि तौलिया कॉटन की हो तो ज्यादा बेहतर है क्योंकि कॉटन की तौलिया पानी को अच्छे से सोखने का काम करती है। इसके लिए हेयर वॉश के तुरंत बाद बालों को कॉटन की तौलिया में लपेट लें। नहाने के बाद बालों को हल्का-हल्का प्रेस करते हुए पोंछ लें और एक्स्ट्रा पानी को झटक कर बाहर निकाल लें। इसके बाद जैसे ही पानी सूख जाए, सीरम लगाकर अपने बालों को यूं ही छोड़ दें। इससे आपके बाल भी जल्दी सूख जाएंगे और फ्रिज फ्री भी रहेंगे।

टी-शर्ट और दुपट्टे का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास कॉटन का तौलिया नहीं है तो अपनी पुरानी कॉटन की टी-शर्ट और दुपट्टे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये बालों पर आसानी से सेट हो जाते हैं और पानी को सोखने में काफी कारगर भी होते हैं। बस बालों को तुरंत धोने के बाद अपनी किसी टी-शर्ट में बालों को अच्छे से लपेट लें। कुछ ही देर में आपके बालों का एक्स्ट्रा पानी रिमूव हो जाएगा। आप चाहें तो सूती दुपट्टे या स्कार्फ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कंडीशनर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में बालों को तेजी से सूखाना चाहती हैं तो कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये ना सिर्फ आपके बालों को सॉफ्ट स्मूथ और फ्रिज फ्री बनाए रखेगा बल्कि गीले बालों को तेजी से सूखाने में भी काफी हेल्प करेगा। दरअसल कंडीशनर में पाया जाने वाला सिलिकॉन बालों पर पानी को लंबे समय तक ठहरने नहीं देता, जिससे पानी काफी जल्दी रिमूव हो जाता है। कंडीशनर लगाते हुए आप मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे कंडीशनर अच्छे से अप्लाई होगा और बाल भी जल्दी सूखेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

तेजी से बाल सूखाने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। जब बाल धो रही हों तो बाथरूम में ही ज्यादा से ज्यादा पानी निचोड़कर निकाल दें। इसके बाद ही तौलिया लपेटें। इससे बाल जल्दी ड्राई होंगे। इसके अलावा आप सुबह के समय कुछ देर धूप में भी बैठ सकते हैं। अगर किसी वजह से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो हीट सेटिंग कम ही रखें और बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का यूज करें।

Exit mobile version