Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस टूर्नामेंट के साथ इडेन गार्डेन्स पर होगी क्रिकेट की वापसी

Bengal Cricket Association

बंगाल क्रिकेट संघ

कोलकाता| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित छह टीमों की ‘बंगाल टी20 चैलेंज टूर्नामेंट’ से 24 नवंबर को इडेन गार्डेन्स पर क्रिकेट की वापसी होगी। इसका फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। सीएबी ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ बायो बबल भी तैयार किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन में खिताब के लिए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के अलावा कालीघाट, टाउन क्लब, तपन मेमोरियल की टीमें भी चुनौती पेश करेंगीं।

ODI और टी20 सीरीज में बुमराह और शमी के साथ खेलने की उम्मीद कम

टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए टीमों ने 48-48 खिलाड़ियों को चुना है। टूर्नामेंट में मनोज तिवारी, अनस्तूप मजूमदार, शाहबाज अहमद और श्रीवत्स गोस्वामी जैसे बड़े नाम भी खेल रहे हैं। बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दो सप्ताह के आइसोलेशन पर चले गए हैं।

सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, ‘फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। अधिकांश मैच इडेन गार्डेन्स में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे।’

Exit mobile version