दुनिया में अजीबोगरीब लोग हैं और उनकी हरकतें ऐसी कि आप सुनकर ही दंग रह जाए। कई बार वर्ल्ड रिकॉर्ड (Weird World Record) बनाने के लिए भी जान-बूझकर ऐसे काम किए जाते हैं, जो सामान्य तौर पर कोई भी करने से कतराए। ब्रिटेन (Britain) में एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया और 17 घंटे के अंदर 67 पब में दौड़-दौड़कर शराब (Alcohol) पी।
ये बात सुनकर ही आप चौंक गए होंगे, लेकिन 22 साल के नैथन क्रिम्प (Nathan Crimp) नाम के एक ब्रिटिश आदमी ने 24 घंटे के अंदर 67 अलग-अलग पब्स में जाकर ड्रिंक (Alcohol) की। दिलचस्प बात ये रही कि उसने ये काम सिर्फ 17 घंटे में खत्म कर लिया और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गया। यूं तो उसे रिकॉर्ड 24 घंटे में ज्यादा से ज्यादा पब्स में जाकर ड्रिंक का बनाना था, लेकिन उसने 17 घंटे में ही टार्गेट अचीव कर लिया।
प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाई फैंस की धड़कन, पैपराजी को मारी आंख
नैथन क्रिम्प (Nathan Crimp) ने 24 घंटे के अंदर 67 पब में जाने के लिए यकीनन काफी दौड़-भाग कर ली होगी। इस दौरान उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे। नैथन का कहना है कि ये इतना भी आसान नहीं था। Liverpool Echo से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू के 25 पब्स में सोबर ड्रिंक लिया, फिर अगले 15 में इसे एल्कोहॉल (Alcohol) से मिक्स किया।
वे एक एल्कोहॉलिक और एक नॉन एल्कोहॉलिक ड्रिंक पीकर इसे बैलेंस कर रहे थे। उन्हें हर जगह पर कुछ न कुछ पीना था और विटनेस के तौर पर सिग्नेचर और रसीद भी इकट्ठा करनी थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड गैरेथ मर्फी (Gareth Murphy) के नाम पर था, जिन्होंने कैड्रिफ के 56 पब्स में 17 घंटे के अंदर जाकर रिकॉर्ड बनाया था।