Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन दिन के अंदर 6 बच्चों की मौत से मचा कोहराम, गांव पहुंची मेडिकल टीम

Mother

planning to become a mother

मथुरा में तीन दिन के अंदर 6 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। सभी बच्चों की मौत एक गांव में वायरल फीवर के बाद हुई है। स्थानीय विधायक की शिकायत पर डॉक्टरों की एक टीम गांव में पहुंची और बच्चों का मेडिकल चेकअप किया। गांव में अभी तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं।

दरअसल, मथुरा के थाना फरह इलाके के कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले तीन दिनों में छह बच्चों की मौत हो गई है। गांव में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। तेज बुखार आने की शिकायत पिछले कई दिनों से ग्रामीण अधिकारियों से कर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

बताया जाता है कि कोह गांव में वायरल फीवर से पिछले 3 दिनों में छह बच्चों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। गांव में 3 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हैं, जिन्हें आसपास के जनपदों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जब मामले की जानकारी स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की।

छत गिरने से दो की मौत, कई घायल, CM योगी ने दिये राहत और बचाव के निर्देश

विधायक की शिकायत के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोह गांव में बच्चों का मेडिकल चेकअप किया। साथ ही गांव का सैनिटाइजेशन भी करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीमारी फैलने से बच्चों की मौत हो रही है, जिससे गांव में कोहराम मच गया है।

वहीं कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह का कहना है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांव में बच्चे बीमार हैं, इस पर टीम ने गांव पहुंच कर जांच और इलाज शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब तक 6 मौतें हुई है, जिनमें 4 बच्चे है। उनका कहना है गांव में दवाई भी वितरित की जा रही है।

Exit mobile version