नई दिल्ली| वेस्टइंडीज के स्टार ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास कनेक्शन है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ब्रावो खेलते हैं और कप्तान धोनी ने जब भी उन पर मुश्किल समय में भरोसा दिखाया है, उन्होंने कभी निराश नहीं किया है। ब्रावो और धोनी की ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड केमेस्ट्री काफी अच्छी है।
अमिताभ बच्चन का नया चश्मा देखकर फीमेल फैन्स ने कहा- ‘कूल’
ब्रावो ने कहा, ‘गाने को लेकर मुझे धोनी और साक्षी ने प्रतिक्रिया दी। इस गाने में साक्षी का भी हाथ है, जैसे कि इस गाने का नाम ‘हेलिकॉप्टर’ रखना उनका ही आइडिया था। मैं इस गाने का नाम ‘नंबर 7′ रखना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा गाना बनाया, इस गाने को कुछ ही घंटे में लाखों व्यू मिल गए थे।’
ब्रावो ने कहा, ‘मैं म्यूजिक में हूं, मैंने अपनी म्यूजिकल टीम से कहा था कि मैं इस शख्स के लिए एक गाना करना चाहता हूं उनके रिटायरमेंट से पहले। उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ है, उन्होंने मेरा खेल सुधारने में भी बहुत मदद की है।’
जेम्स एंडरसन : विकेट लेता रहा तो जरूर चुना जाऊंगा एशेज सीरीज की टीम में
हाल ही में ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ। टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले ब्रावो दुनिया के पहले गेंदबाज बने। वहीं सीएसके के लिए वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने 113 आईपीएल मैचों में 118 विकेट लिए हैं।