Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप

rape

rape

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पर महिला ने बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में महिला द्वारा जारी वीडियो वायरल करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक महिला ने बताया कि ककोड़ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी किसी मामले की जांच के लिए उसके घर आया था। उसी दौरान पूछताछ के बहाने उसे अलग कमरे में ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान साथ आया होमगार्ड कमरे के बाहर खड़ा रहा।

अरोपी पुलिसकर्मी की अश्लील बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पीड़िता ने ही अपने मोबाइल से बनाया था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

बुजुर्ग पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और इसी कारण वह आए दिन उसे मारता-पीटता है। मारपीट के कारण 10 दिन पहले दोनों पक्षों में फैसला कराने को लेकर एक पंचायत भी हुई थी। पंचायत में समझाने पर वह मान गया, लेकिन चार दिन पहले फिर उसके साथ उसके साथ मारपीट की जिसकी शिकायत थाने में की थी।

Exit mobile version