Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुष्कर्म के आरोप में फंसा कर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

women arrested

arrested

पीलीभीत। जनपद में भोले-भाले लोगो को फोन पर बहला फुसलाकर कर उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामलों में फंसाकर ठगी करने वाली आरोपी महिला (Woman Arrested) सहित उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पूरे घटनाक्रम के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है। घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र की है।

दरअसल जिला शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव गहलूईया निवासी महिला सिरमन जीत व उसका साथी जग्गा दोनों मिलकर लोगों को फोन कर उन्हें दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा कर ठगी करते थे। पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला भवन पुरी निवासी आकाश गुप्ता ने पुलिस से शिकायत कर घटना से अवगत कराया। दरअसल पीड़ित अकाश को एक मार्च के दिन आरोपी महिला द्वारा मिस कॉल की गई । जिसके बाद आकाश ने महिला से फोन करने की वजह पूछी।

उसने उसके साथी से आकाश को पूरनपुर सिरसा चौराहे पर मिलने की बात कही और दुष्कर्म में फंसाने की बात कहकर उससे 50 हजार रुपए की मांग की गई। समझौते के नाम पर 10 हजार में बात तय होने के बाद पीड़ित युवक ने 07 हजार रुपए देने के बाद बाकी रुपयों के इंतजाम के लिए घर वापस आने की बात कहते हुए पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया ।साथ ही महिला को दिए गए रुपयों की फोटो स्टेट करवा कर रख ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कार सहित आरोपी महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ठगी करने वाले गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला व उसका साथी शाहजहांपुर जिले के कई युवकों को अपने जाल में फंसा कर उनके खिलाफ थानों में झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर ठगी कर चुकी है । कई भोले -भाले लोग इज्जत के डर से इस महिला के खिलाफ आवाज न उठाकर रुपए दे बैठे जिसकी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है ।

Exit mobile version