भदोही। जिले में फर्जी ढंग से पेंशन लेने के आरोप में महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया है।
महिला मृत पति की पेंशन फर्जी कागजात बनवाकर ले रही थी। धोखाधड़ी कर फर्जी ढंग से पेंशन ले रही महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अनीता देवी पत्नी रमाशंकर ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे ससुर राघव शरण सेना में थे। जिनकी वर्ष 2019 में मौत हो गई थी। ससुर की दो पत्नियां थी पहली पत्नी दर्शनी की 1993 में मौत हो आई थी।
उन्होने आरोप लगाया कि दूसरी पत्नी फर्जी कागजात के सहारे मृत पति का पेंशन ले रही है। जिसके खिलाफ कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।