बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने बुधवार को प्रेमी समेत गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को बताया कि धमेड़ा नारा गांव निवासी सुनीता ने 27 नवंबर को अपने पति पवन कुमार की दुर्घटना में मृत्यु होने की सूचना देते हुये थाना खुर्जा देहात पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
उन्होने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि चोला क्षेत्र निवासी इन्द्रपाल से सुनीता के अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी पवन को हो गयी थी। इस कारण इंद्रपाल ने सुनीता के साथ मिल कर लोहे के पाईप से ताबड़तोड़ हमला कर पवन की हत्या कर दी थी तथा शव को सड़क दुर्घटना दिखाने के उद्देश्य से थाना खुर्जा देहात क्षेत्र मे रोड़ पर डाल दिया था।
पुलिस ने इस मामले में इन्द्रपाल और सुनीता को बुधवार को आला कत्ल पाइप सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।