मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आदर्श कालोनी निवासी बबीता को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से 1 कुंतल 15 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपित बबीता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एसएचओ सिविल लाइंस रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि आदर्श कालोनी में एक महिला बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री करती है। उक्त सूचना के बाद से पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी थी।
इस बीच रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने कांठ रोड पर तहसील के आगे आरोपी बबीता पत्नी पीयूष निवासी आदर्श कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बबीता बोरों में गांजा भरकर उसे कहीं पहुंचाने जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, बबीता के पास से 1 कुंतल 15 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित बबीता ने बताया कि वह काफी समय से नशे का यह गोरखधंधा कर रही है।
उसने कुछ और नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एसएचओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बबीता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।