मेरठ। शादी समारोह में चोरी करने वाले महिलाओं के गैंग को पुलिस ने धर दबोचा (Arrested) । इस गैंग की सदस्य शादी समारोह में रिश्तेदार बनकर गहने और कीमती सामान साफ कर देती थी।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा रोड स्थित गैंड ओपेरा मंडप के पास पुलिस को तीन महिलाएं संदिग्ध रूप से घूमती मिली। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा ने महिलाओं को पकड़ कर पूछताछ की तो कई खुलासे हो गए।
महिलाओं ने बताया कि वे महंगे कपड़े पहन कर शादी समारोह में घुस जाती थी। खुद को वर-वधू पक्ष से बताकर शादियों में गहने और कीमती सामान चोरी कर लेती थी। वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली है। कंकरखेड़ा थाने में उनके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रानो, अक्षिता और मनीषा निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्यप्रदेश है। इनके पास से चोरी किए गए रुपए और कीमती सामान बरामद हुआ। इन महिलाओं से पूछताछ करके चोरी की वारदातों का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।