मुरादाबाद। बुधवार को जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पुलिस ने एक महिला (Woman arrested ) को चार किलो गांजे (Ganja) के साथ पकड़ लिया। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक महिला लंबे अरसे से इस गोरखधंधे में शामिल है।
थाना क्षेत्र भोजपुर के मोहल्ला फतेहपुरी के लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई कि बादल टॉकीज के पास महिला नशे का कारोबार कर रही है। क्षेत्रवासियों की सूचना पर भोजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रितेश शुक्ला ने छापेमारी करते हुए मोमिना पति मोहम्मद अहमद उर्फ लालू निवासी फतेहपुरी को चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
महिला का मेडिकल आदि कराकर बुधवार शाम को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि महिला लंबे समय से नशे का गोरखधंधा कर रही थी। नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी।
