रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में पैसों की लेनदेन को लेकर एक महिला की सिलबट्टे से कुचल कर हत्या (Murder) कर दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक लालगंज ने साेमवार को बताया कि सरेनी इलाके के सुरजीपुर गांव में सुबह करीब 11 बजे एक 37 वर्षीय महिला की सिलबट्टे से कुचल कर हत्या (Murder) कर दी गयी, हत्या के बाद दो अज्ञात हमलावर फरार हो गए जबकि एक आरोपी पकड़ा गया है।
बताया गया कि मृतका ननकी देवी और उसके पति भोला यादव का आरोपी से पैसों की लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में आज आरोपियों ने ननकी के सिर पर पास रखे सिलबट्टे का जबरदस्त प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
मृतका के परिजनों की तहरीर के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी मनीष प्रजापति को पकड़ लिया है जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है और उम्मीद की है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।