Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमजाल में फंसाकर लूटने वाली महिला पति सहित गिरफ्तार

फोन पर मीठी-मीठी बाते कर लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें पति के सहयोग से लूटने वाली महिला व उसके पति को थाना नारखी पुलिस ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।

थाना प्रभारी नारखी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र अलवर निवासी खुशालपुर थाना बरहन जनपद आगरा व उसकी पत्नी अभियुक्ता मंजू देवी निवासी खेरिया कला थाना नारखी को भदेवा मार्ग एटा टूण्डला रोड से गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी के अनुसार, 16 नवम्बर को षडयन्त्र के तहत फोन पर मीठी-माठी बातें कर प्रेम जाल में फंसाकर अभियुक्ता मंजू देवी नें उसायनी चौराहे पर एक युवक को बुलाया व अपने पती राजेश के साथ मिलकर उसकी मोटर साइकिल व 7600 रुपये लूट लिए तथा मारपीट कर भगा दिया।

मोटरसाइकिल के बदले 04 लाख रुपयों की मांग की गई न देने पर युवक को झूठे बलात्कार के मुकदमें में फसाने की धमकी दी गई। पीड़ित ने शनिवार को थाने में तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर महज 12 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल व पीड़ित के पहचान पत्र व हेल्थ कार्ड व पेन कार्ड और 570 रूपये बरामद किये गये है।

Exit mobile version