कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कल्याणपुर थाने के आईआईटी सोसायटी गोपालपुरम निवासी कौशल किशोर प्राइवेट कर्मी हैं। परिवार में तीन बेटे व एक बेटी है। परिजनों ने बताया कि प्रेमा देवी (68) काफी समय से बीमारी से ग्रसित थी। बीमारी के चलते डिप्रेशन में थीं।
बुधवार की सुबह नाश्ता करने के पश्चात वह अपने कमरे में चली गईं। कुछ घंटों बाद परिजनो ने कमरे में जाने की कोशिश की। दरवाजा बंद देख आवाज लगाई। दरवाजा न खुलने पर धक्का देकर दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो प्रेमा देवी को साड़ी के सहारे पंखे पर लटकता देख घर में चीख-पुकार मच गई।
वहीं परिजनों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।