उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग ट्रेन से कटकर ख़ुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र के गोरापट्टी गांव निवासी स्मृति सिंह (32) तथा उसकी करीब सात साल की बेटी वैष्णवी एवं तीन साढ़े साल की अदिति के तौर पर हुई है। तीनों के क्षत विक्षत शव शनिवार देर शाम शिवदासपुर गांव के पास रेल पटरियों से बरामद किये गये।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला समेत दो को रौंदा, चालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि महिला पास के एक स्कूल में अनुदेशिका के पद तैनात थीं। उसने दोनों बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से कटकर तीनों की जान गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।