शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी के एक साल भी पूरे न होने पर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मदनापुर के गांव ढुकरी खुर्द इलाका शिवपुरी निवासी मलकीत सिंह की पत्नी जसपिंदर कौर (21) ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। रविवार की सुबह घटना की जानकारी पर मायके के लोग मेरठ से बेटी के ससुराल पहुंचे।
मां गुरमीत कौर ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि जसपिंदर कौर की शादी पिछले साल 13 मई 2022 को मलकीत के साथ की थी।
शादी के बाद से ही दमाद अतिरिक्त दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा। इसी से आहत होकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।